अमृतसर एयरपोर्ट पर बड़ा खुलासा: यात्री के बैग से मिले 12 जिंदा कारतूस, सुरक्षा एजेंसियां चौकस

Screenshot 2024-12-05 093649

सुखबीर बादल पर हमले के बाद अब अमृतसर एयरपोर्ट पर एक और बड़ी सुरक्षा चूक, CISF ने किया गिरफ्तार

अमृतसर: अमृतसर एयरपोर्ट से एक और बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले के बाद, अब एयरपोर्ट पर एक शख्स के बैग से 12 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि जगतार सिंह ढिल्लों नामक यात्री, जो कि अमृतसर से कुआलालंपुर जा रहा था, उसके बैग में ये जिंदा कारतूस पाए गए।

एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ (CISF) ने बैग की स्कैनिंग की, जिसमें कारतूस का पता चला। इसके बाद, सुरक्षा एजेंसियों ने उसे तुरंत हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आखिर ये कारतूस उसके बैग में कैसे पहुंचे और ये किस प्रकार के हथियारों के थे। इस घटना ने एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही श्री दरबार साहिब परिसर में सुखबीर सिंह बादल पर एक जानलेवा हमले की कोशिश की गई थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे। अब इस नई घटना ने अमृतसर में सुरक्षा चूक को लेकर चिंता बढ़ा दी है।