ब्रेकिंग न्यूज़: अमृतसर में जोरदार धमाका, एयरपोर्ट के पास दहशत का माहौल अमृतसर के जुझार सिंह एवेन्यू में जोरदार धमाका, इलाके में अफरा-तफरी

0
Screenshot (127)

एयरपोर्ट के पास धमाके से मचा हड़कंप, सीएम भगवंत मान का काफिला कुछ देर पहले गुजरा था

पंजाब : अमृतसर में एक बार फिर से सनसनीखेज घटना सामने आई है। जुझार सिंह एवेन्यू इलाके में एक घर में जोरदार धमाका हुआ है। यह इलाका इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बेहद नजदीक है। धमाके की वजह से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं और घर की जांच शुरू कर दी है। अभी तक धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

गौरतलब है कि जहां यह धमाका हुआ है, उस इलाके से कुछ समय पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान का काफिला गुजरा था। मुख्यमंत्री ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में शामिल होना है, जिसके चलते पुलिस बल तैनात था और रूट डाइवर्ट किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed