आंध्र प्रदेश: विवाद के बाद अब तिरंगे के रंग में रंगा जिन्ना टॉवर, राष्ट्रीय ध्वज फहराने की तैयारी

a20aec35b799a4014ba94b8a5724cc98_342_660

आंध्र प्रदेश में गुंटुर शहर के कोठापेट क्षेत्र में जिन्ना टॉवर के नाम पर मचे बवाल के बीच इसे अब तिरंगे के रंग में रंग दिया गया है। साथ ही टॉवर के पास में तिरंगा झंडा फहराने के प्रबंध भी किए गए। टॉवर के पास एक पोल भी लगाया जाएगा ताकि यहां राष्ट्रीय झंडा फहराया जा सके।

बता दें कि गुंटूर के जिन्ना टॉवर जिस पर हिंदू वाहिनी कार्यकर्ताओं ने 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज फहराने की कोशिश की थी, उसको मंगलवार को सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी विधायक मोहम्मद मुस्तफा ने तिरंगे में रंग दिया।

गुंटूर पूर्व से वाईएसआरसीपी विधायक मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान मुस्लिम नेताओं ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। आजादी के बाद कुछ मुसलमान भारत छोड़कर पाकिस्तान में बस गए। लेकिन हम भारतीयों के रूप में अपने देश में रहना चाहते थे और हम अपनी मातृभूमि से प्यार करते हैं।

जिन्ना टावर को लेकर विवाद पिछले हफ्ते सामने आया था जब गणतंत्र दिवस पर निषेधाज्ञा का उल्लंधन करते हुए मोहम्मद अली जिन्ना के नाम वाले टावर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की कोशिश करने को लेकर तीन युवकों को हिरासत में ले लिया गया था।

You may have missed