September 22, 2024

महादेवी कन्या पाठशाला कालेज (सोसाइटी) के अध्यक्ष बने अनिल गोयल, जितेन्द्र सिंह नेगी सचिव चुने गये

??????????

देहरादून। पूर्व घोषित चुनाव कार्यक्रम के तहत महादेवी कन्या पाठशाला कालेज (सोसाइटी) की प्रबन्धकारिणी समिति के नव निर्वाचित सदस्यों की बैठक में एकमत से अध्यक्ष पद के लिए अनिल गोयल व सचिव पद के लिए जितेन्द्र सिंह नेगी को चुना गया। इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर अनिता देवी, संयुक्त सचिव पद के लिए शोभित मांगलिक व कोषाध्यक्ष पद सुशील कुमार वर्मा का चयन किया गया।

शनिवार को महादेवी इंसटीट्यूट आफ टैक्नोलाॅजी के कक्ष में शोसल डिस्टेंन्सिंग के मानकों के अनरूप आयोजित बैठक में पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम निवर्तमान अवै0 सचिव ने नव निर्वाचित सदस्यों से आज की कार्यवाही हेतु प्रोटेम अध्यक्ष के रूप में किसी सदस्य का नाम प्रस्तावित करने हेतु अनुरोध किया जिस पर प्रवीण कुमार जैन ने प्रोटेम अध्यक्ष के लिये सन्दीप शर्मा का नाम प्रस्तावित किया, जिसका अनुमोदन ललित बडाकोटी द्वारा किया गया। निर्वाचन अधिकारी डाॅ बालेश्वर पाल ने बताया कि कार्यवाहक अध्यक्ष सन्दीप शर्मा की अध्यक्षता में महादेवी कन्या पाठशाला कालेज (सोसाइटी) की प्रबन्धकारिणी समिति में आगामी तीन वर्षो के लिये सर्वसम्मति से पदाधिकारी चुने गये।

पद – पदाधिकारियों के नाम
अध्यक्ष- अनिल गोयल
उपाध्यक्ष- अनिता देवी
अवै0 सचिव – जितेन्द्र सिंह नेगी
अवै0 संयुक्त सचिव- शोभित मांगलिक
कोषाध्यक्ष- सुशील कुमार वर्मा

उपरोक्त पदाधिकारियों के सर्वसम्मति से संस्था के संविधान के अनुसार उक्त सदस्यों का चयन किया गया।

श्रेणी जिससे co-opt किये गये – co-opt किये गये सदस्यों का नाम
संस्थापक परिवार के सदस्य – पवनदीप भटनागर
शिक्षाविदों/सेवानिवृत्त सेव- डा0 सरस्वती सिंह, ओमपाल सिंह यादव
पूर्व छात्राओं में से- वीना जोशी
अभिभावक में से- राजेन्द्र कुमार व्यास
सेवानिवृत्त शिक्षिकाओं में से- डा0 सुनीता कुमार


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com