September 22, 2024

अंकिता भण्डारी हत्याकाण्डः एसआईटी ने पटवारी वैभव प्रताप को लिया हिरासत में, क्राइम सीन भी रिक्रिएट होगा

ऋषिकेश। अंकिता मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है। अंकिता भंडारी के दोस्त पुष्पदीप से गुरुवार को पूरे दिन एसआईटी ने विस्तार से पूछताछ की और उसके बयान दर्ज किए। आज एसआईटी तीनों आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर क्राइम सीन को रीक्रिएट कर सकती है। तत्कालीन पटवारी वैभव प्रताप को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है।

वहीं जांच में पता चला कि अंकिता भंडारी का दोस्त पुष्पदीप 14-15 सितंबर को वनंत्रा रिजॉर्ट में रुका था। 16 सितंबर को पुष्पदीप जम्मू लौटा था। 18 सितंबर को अंकिता, पुलकित, सौरभ और अंकित एक साथ रिजॉर्ट से तकरीबन शाम 8 बजे निकले थे. 8ः30 बजे चिल्ला बैराज से चारों ने बैराज का बैरियर पार किया था। 9 बजे बैराज से वापस सिर्फ तीन लोग लौटते हुए बैरियर पर दिखाई दिए। अंकिता का मर्डर 9 बजे से 9ः30 बजे के बीच 18 सितंबर को ही हुआ होगा ऐसी आशंका है। 18 सितंबर को अंकिता की लास्ट लोकेशन मौका- ए वारदात पर ही मिली।

उसके बाद अंकिता भंडारी का फोन ऑफ हो गया था। आरोपी पुलकित की फोन की लोकेशन भी मौका-ए-वारदात पर थी। अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी तरह के सेक्सुअल एसॉल्ट की बात सामने नहीं आई है।लेकिन डॉक्टरों के बोर्ड ने पीएम रिपोर्ट में लिखा है कि सेक्सुअल एसॉल्ट की पुष्टि के लिए स्वैब की जांच करवाई जाए।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com