अंकिता भंडारी हत्याकाण्डः बीजेपी से निकाले गए मुख्य आरोपी के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित

nishkasan

देहरादून। उत्तराखंड अंकिता भंडारी हत्याकांड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार कार्रवाई कर रहे है। देर रात जहां आरोपी के रिजॉर्ट को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया तो वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के भाई अंकित आर्य को पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है। इसके साथ ही बीजेपी ने भी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को पार्टी से भी निकाल दिया है।

सीएम धामी ने कहा कि चाहे कोई भी हो, इस मामले में कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद बीजेपी ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य और उसके भाई अंकित आर्य को पार्टी से निष्काषित कर दिया।
इससे पूर्व सीएम धामी के निर्देश पर पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर देर रात बुलडोजर भेजकर उसे गिराने करने की कार्रवाई की गई। उत्तराखंड में ऐसा पहली बार है, जब सीधे तौर पर प्रशासन ने इस तरह की कार्रवाई की हो।

आरोपी पुलकित आर्य की पहचान राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले परिवार से रही है। पुलकित के पिता विनोद आर्य बीजेपी के वरिष्ठ नेता होने के नाते उन्हें यूपी में अहम जिम्मेदारी दी गई थी। वो वर्तमान में वे भाजपा ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं और उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी भी हैं। जबकि विनोद आर्य के दूसरा बेटा अंकित आर्य उत्तराखंड ओबीसी कल्याण आयोग के उपाध्यक्ष है, जिन्हें राज्य मंत्री का दर्जा है।