September 22, 2024

अंकिता मर्डर केसः कांग्रेस की मांग, वीआईपी का नाम सार्वजनिक करे सरकार

देहरादून। अंकिता मर्डर केस मामले में कांग्रेस सत्तापक्षप पर हमलावर है। कांग्रेस ने इस घटना में सरकार और सरकारी तंत्र पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इस संदर्भ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने जांच में हीलाहवाली करने और कई तथ्यों पर काम न करने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने इस पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच की भी मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष माहरा ने कहा हमारा सीधा आरोप है बिना रजिस्ट्रेशन के रिजॉर्ट कैसे चल रहा था। बार बार सरकार ने इस बारे में अपने बयान बदले हैं।

हमारा आरोप है कई रसूखदार लोग लगातार रिजॉर्ट में आ रहे थे, जिसके लिए सबूतों को मिटाया गया है। पुलिस ने रिमांड लेने के लिए कोई एप्लीकेशन क्यों नहीं लगाई? बीजेपी की महिला नेत्रियों ने अभी तक कोई आवाज क्यों नहीं उठाई?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा उत्तराखंड पुलिस बताए वो कौन वीआईपी था? जिसके लिए अंकिता पर दबाव बनाया जा रहा था। जब तक सरकार उस वीआईपी का नाम सार्वजनिक नहीं करेगी, कांग्रेस पूरी कार्रवाई को सही नहीं मानेगी। 24 घंटे के अंदर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को वीआईपी का नाम सार्वजनिक करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अपराधियों से हाथ क्यों मिलाते नजर आए? पुलिस कस्टडी की जगह ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजकर अपराधियों को बचाने का काम किया गया है। पूरे मामले की सीबीआई से जांच की मांग करते हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com