December 5, 2024

करण्‍ाी सेना ने एक दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया

543132 rajput kranti sena

नई दिल्‍ली। फिल्‍म पद्मावती को देशभर में रिलीज न होने देने की मांग पर अड़ी राजपूत करण्‍ाी सेना ने एक दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। संगठन के प्रमुख लोकेंद्र सिंह कल्वी ने कहा कि ‘1 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। हम पद्मावती मूवी को रिलीज नहीं होने देंगे’। राजपूत संगठन ने चेतावनी दी हुई है कि वह एक दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में इस हिन्दी फिल्म ‘पद्मावती’ को रिलीज नहीं होने देंगे। करणी सेना ‘पद्मावती’ फिल्म के निर्माण के समय से ही इसका विरोध कर रही है।

लोकेंद्र सिंह कल्वी ने कहा हम नहीं चाहते कि कोई हिंसा हो। सरकार जनता के गुस्‍से को समझे. हमारी चुप्‍पी को सहमति माना जा रहा था। हम किसी कीमत पर फिल्‍म को रिलीज नहीं होने देंगे।

इससे पहले शुक्रवार को ही पद्मावती फि‍ल्‍म को रिलीज किए जाने के खिलाफ राजपूत करणी सेना ने धमकी दी थी कि ‘हमें मत भड़काओ’। साथ ही उन्‍होंने चेतावनी दी कि वे इस फिल्‍म को सिनेमाघरों में नहीं लगने देंगे।

लोकेंद्र सिंह कलवी ने कहा था, ‘मत भड़काओ हमें, ये फिल्‍म नहीं लगने देंगे. जोश है.. होश खो देने वाली स्थिति है। इस स्थिति को ला कौन रहा है’। उल्‍लेखनीय है कि रानी पद्मावती के जीवन पर आधारित फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ता गुस्साए हुए हैं।

इससे पहले भी फिल्‍म पद्मावती को रिलीज किए जाने का विरोध कर रही राजपूत करणी सेना ने बीते बुधवार को कड़े शब्‍दों में चेतावनी दे डाली। राजपूत करणी सेना के संस्‍थापक लोकेंद्र सिंह कल्‍‍वी ने कहा था कि ‘जौहर की ज्‍वाला है, बहुत कुछ जलेगा, रोक सको तो रोक लो’।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *