September 22, 2024

विधानसभा उपचुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान, पढ़े पूरी रपट

भारत चुनाव आयोग ने 7 राज्यों में होने वाले विधान सभा उपचुनावों का ऐलान कर दिया है। कुल 13 सीटों में उप-चुनाव होने है जिसमें उत्तराखण्ड में दो विधान सभा सीटों के लिए उपचुनाव होने है। गौरतलब है कि बदरीनाथ सीट पर राजेन्द्र सिंह भण्डारी के इस्तीफे के बाद ये सीट रिक्त हैं। वहीं दूसरी सीट मंगलौर है। मंगलौर सीट के विधायक सरबत करीम अंसारी की मृत्यु के बाद ये सीट रिक्त है।

भारत चुनाव आयोग ने सोमवार को विधानसभा उपचुनाव का ऐलान किया। जिसके मुताबिक 14 जून को अधिसूचना जारी होगा। नामांकान की अंतिम तारीख 21 जून है। नामांकन वापिसी की तारीख 26 जून तय की गई है। जबकि मतदान 10 जुलाई को होना है। वोटों की गिनती 13 जुलाई को होगी।

14 जून को अधिसूचना जारी होगा। नामांकान की अंतिम तारीख 21 जून है। नामांकन वापिसी की तारीख 26 जून तय की गई है। जबकि मतदान 10 जुलाई को होना है। वोटों की गिनती 13 जुलाई को होगी।

इन सीटों पर होना है उपचुनाव

बिहार
रूपौली
रायगंज
पश्चिमी बंगाल
राणाघाट दक्षित
बागडा
मणिकाटला
तमिलनाडु
विकारावंडी
मध्य प्रदेश
अमरवाड़ा
उत्तराखण्ड
बदरीनाथ
मंगलौर
पंजाब
जालंधर पश्चिम
देहरा
हिमाचल प्रदेश
हमीरपुर
नालागढ़


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com