September 22, 2024

श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का हुआ ऐलान, इस दिन प्रस्थान करेगी डोली

रुद्रप्रयाग/देहरादून: गुरुवार को शिवरात्री पर पंचाग गणना के बाद श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख तय की गई। सभी विधि-विधान के साथ पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में तारीख का ऐलान हुआ। श्री केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई (सोमवार) को सुबह पांच बजे खोले जाएंगे।

14 मई (शुक्रवार) को केदार बाबा की चल विग्रह पंचमुखी डोली ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ धाम को प्रस्थान करेगी। केदारनाथ धाम द्वादश ज्योर्तिलिंगों में शामिल है, इस बार महाशिवरात्रि पर्व पर पंचगद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ तय हुई है। कपाट खुलने को लेकर उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने तैयारियां पूरी कर ली है।

देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अधिकारी एनपी जमलोकी ने बताया कि कपाट खोलने की तिथि प्रधान पुजारी, वेदपाठी, हक-हकूकधारी व बोर्ड पदाधिकारियों की मौजूदगी में पंचांग गणना के बाद घोषित की गई। साथ ही बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के उखीमठ से केदारनाथ प्रस्थान की तिथि भी तय की गई।

आपको बता दें यमुनोत्री, गंगोगी और बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि पहले ही तय की जा चुकी है। यमुनोत्री, गंगोत्री के कपाट 14 मई को और बदरीनाथ के कपाट 18 मई को खोले जाएंगे।  


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com