एसजीआरआर बसंत बिहार की वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन
देहरादून। श्री गुरूराम राय पब्लिक स्कूल बसंत विहार का वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन और पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। खेलकूद प्रतियोतिओं में रस्साकस्सी, कबड्डी, बालीबाल, क्रिकेट, शतरंज, बैडमिंटन, फुटबाल एथलेटिक्स आदि का आयोजन हुआ। खेल प्रतियोगिता में स्कूल के रमन, आशोका, टैगोर एवं शिवाजी सदन के छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ० सुनीता रावत ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों का बड़ा महत्व है। ऐसे आयोजनों में भाग लेने से जहां शारीरिक विकास होता है, वहीं मानसिक वृद्धि भी होती है। उन्होंने कहा कि खेलों से विद्यार्थियों में अनुशासन, प्रतिस्पर्धा, परिश्रम की भावना भी उत्पन्न होती है, जो बच्चों को अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल करने में सार्थक सिद्ध होती है।
खेल प्रतियोगिता का सफल संचालन स्कूल के अध्यापकगण डॉ० सुधांशु ध्यानी, प्रमोद रावत, अनुज बिजल्वाण, अमित शर्मा, जनार्दन नौटियाल, मुकेश कुकरेती, डॉ० अनुपम जैन, गुणानंद कुकरेती, सुरेश तथा सतकमल की रेख-रेख में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन कॉआर्डिनेटर विकास शाह ने किया।