September 22, 2024

बड़ी कामयाबी: भारत ने बिना हेलीकॉप्टर एंटी टैंक मिसाइल ‘ध्रुवस्त्र’ का किया सफल परीक्षण

चीन से तनाव के बीच भारत ने सामरिक क्षेत्र में जबरदस्त उपलब्धि हासिल कर ली है। एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है। ये परीक्षण 15 और 16 जुलाई को ओडिशा के बालासोर में किया गया। इस परीक्षण का आज वीडियो साझा किया गया है। इस मिसाइल का नाम ध्रुवस्त्र एंटी टैंक मिसाइल दिया गया है। 

आम तौर पर नाग मिसाइल (हेलिना) का हेलीकॉप्टर से लॉन्च और परीक्षण जाता है, लेकिन ये पहली बार हुई है जब बिना हेलिकॉप्टर के मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। इसे अब ध्रुवस्त्र एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का नाम दिया गया है। इस मिसाइल को हेलिकॉप्टर दागा जाता है, लेकिन अब इसे इसे बिन हेलिकॉप्टर लॉन्च कर भारत ने नई कामयाबी हांसिल की है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com