September 22, 2024

पाकिस्तान की वर्ल्ड कप छोड़ने की धमकी पर बोले खेल मंत्री-किसी की नहीं सुनेंगे

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड की भारत में होने वाले वर्ल्ड कप नहीं खेलने की धमकी पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ी बात कही है. अनुराग ठाकुर ने सीधे तौर पर कहा कि हर बड़ी टीम भारत में अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने आएगी. अनुराग ठाकुर बोले कि भारत खेलों का पावरहाउस है और खासतौर पर उसने क्रिकेट को काफी कुछ दिया है और वो किसी की भी बात नहीं सुनेंगे. बता दें पीसीबी ने बुधवार को ही धमकी दी थी कि वो भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में शायद ना खेलने के बारे में सोच सकता है.

पीसीबी ने दी वर्ल्ड कप छोड़ने की गीदड़भभकी

बता दें बीसीसीआई सचिव जय शाह ने 18 अक्टूबर को कहा कि टीम इंडिया एशिया कप 2023 खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसके बाद लगातार उनके इस कमेंट पर प्रतिक्रिया आ रही है. जय शाह के इस बयान के बाद पाकिस्तान में मानों भूचाल ही आ गया. हर बड़ा क्रिकेटर और एक्सपर्ट पीसीबी को सलाह दे रहा है कि अगर एशिया कप 2023 खेलने भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आती है तो फिर उसे भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेना चाहिए.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com