November 24, 2024

UTTARAKHAND: नर्सिंग कोर्साे की प्रवेश परीक्षा के लिए पांच जून से आवेदन

HNB MEDICAL 3

देहरादून। उत्तराखण्डमें नर्सिग एवं पैरामेडिकल कोर्सो में दाखिलों के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। एचएनबी मेडिकल विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा का शेड्यल जारी कर दिया है। पांच जून से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। यह परीक्षा नौ और दस जुलाई को होगी।

एक अगस्त से नया सत्र शुरू होगाा। करीब दो साल तक कोरोना महामारी की वजह से दिसंबर तक सत्र शुरू होने से छात्रों को परेशानी हुई। अब नर्सिंग संस्थानों की 100 प्रतिशत सीट पर प्रवेशर की कार्यवाही विश्वविद्यालय स्तर से की जाएगी।

कुलपति डॉ० हेमचंद्र पाण्डेय ने बताया कि एएनएम और जीएनएम की प्रवेश नौ जुलाई को होगी। बीएससी नर्सिंग, बीएससी पैरामेडिकल, एनपीसीसी और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा दस जुलाई को होगी। प्रवेश पत्र दो जुलाई से डाउनलोड किए जा सकेंगे।

परीक्षा नियंत्रक प्रो० विजय जुयाल के मुताबिक इस परीक्षा के माध्यम से राज्य कोटा की नर्सिंग-पैरामेडिकल से जुड़ी सीटों पर दाखिलें होंगे। निजी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संस्थानों में 50 प्रतिशत सीट राज्य कोटा की है, जिनका विवरण अभी नहीं मिला है। हर अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन में न्यूनतम तीन परीक्षा केन्द्र का विकल्प भरना होगा। विश्वविद्यालय कोई एक परीक्षा आवंटित करेगा।