September 22, 2024

ऊर्जा विभाग के तीनों निगमो में भारत सरकार के नियमानुसार होगी प्रबंध निदेशकों एवं निदेशकों की नियुक्ति, स्वतंत्र समिति का गठन

देहरादून। ऊर्जा विभाग के नियन्त्रणाधीन तीनों निगमों के प्रबंध निदेशकों एवं निदेशकों की नियुक्ति अब धनबल के आधार पर नहीं होगी। इसके लिए भारत सरकार की ओर से जारी गाईडलाइन का पालन किया जायेगा। इसके साथ ही प्रबंध निदेशकों एवं निदेशकों की पूर्व की सेवा का भी अध्यन किया जायेगा और उसी को आधार बनाकार नियुक्ति प्रकृया को आगे बडाया जायेगा।

सोमवार को सचिव ऊर्जा राधिका झा ने बताया कि ऊर्जा विभाग के नियन्त्रणाधीन तीनों निगमों के प्रबंध निदेशकों एवं निदेशकों के चयन हेतु गठित चयन समिति द्वारा इस सम्बन्ध में भारत सरकार की प्रक्रिया के अनुसार नियमों की समीक्षा किये जाने का सुझाव दिया गया। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में सम्यक विचारोपरान्त शासन द्वारा नियमों की समीक्षा हेतु स्वतंत्र समिति का गठन किया गया है। जिसके अध्यक्ष इन्दु कुमार पाण्डेय सेवानिवृत्त, मुख्य सचिव होंगे। भूपेश चन्द्र तिवारी, अपर सचिव ऊर्जा एवं आलोक कुमार, विधिक सलाहकार, ऊर्जा सेल समिति के सदस्य जबकि उपसचिव उर्जा प्रकाश जोशी को समिति का सदस्य सचिव नामित किया गया है। जिससे साफ है कि आने वाले दिनों में ऊर्जा विभाग के नियन्त्रणाधीन तीनों निगमों के प्रबंध निदेशकों एवं निदेशकों के पदों पर नियुक्ति पाना आसान नहीं होगा।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com