पंजाब के पठानकोट में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, रणजीत सागर डैम में गिरा
पंजाब के पठानकोट में सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है, जोकि दुर्घटनाग्रस्त होकर रणजीत सागर डैम में जा गिरा।
मिली जानकारी के अनुसार, 254 आर्मी की एविएशन स्क्वाड्रन के हेलिकॉप्टर ने मामून कैंट से सुबह 10:20 बजे उड़ान भरी थी। रणजीत सागर झील के ऊपर हेलिकॉप्टर काफी नीचे उड़ान भर रहा था और तभी वह क्रैश हो गया। हालांकि हेलीकॉप्टर में बैठे तीनों अधिकारी सुरक्षित हैं।
पंजाब पठानकोट के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र लांबा ने कहा, ”हमें सूचना मिली है कि झील में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हमने अपनी टीमों को मौके पर भेज दिया है।”
उन्होंने कहा कि किसी के हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि अधिक विवरण की प्रतीक्षा है। बांध पठानकोट से लगभग 30 किमी दूर स्थित है।
कठुआ के एसएसपी रमेश कोतवाल ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि हेलीकॉप्टर सुबह करीब 10 बजकर 43 मिनट पर बांध में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
कोतवाल ने कहा, “प्रथम दृष्टया यह एक सेना विमानन हेलिकॉप्टर प्रतीत होता है। हमने सेवा गोताखोरों और मोटरबोटों को लगाया है।”