September 22, 2024

सेना तैयार, लेकिन पीएम मोदी ने चीन के सामने टेके घुटने: राहुल गांधी

लंबे समय बाद चीन और भारत के बीच लद्दाख में चल रहे विवाद का अंत होता नजर आ रहा है। कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में दोनों देशों की सेनाओं के पीछे हटने की बात कही। हालांकि अब इस मुद्दे पर राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भारत की जमीन चीन को देने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश के सशस्त्र बल तैयार हैं, लेकिन प्रधानमंत्री पड़ोसी राष्ट्र का सामना करने के लिए तैयार नहीं हैं।

शुक्रवार सुबह एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान की जमीन चीन को पकड़ाई है, यह सच्चाई है। मोदी जी इसका जवाब दें। मोदी जी ने चीन के सामने सिर झुका दिया है। जो रणनीतिक क्षेत्र है, जहां चीन अंदर आकर बैठा है, उसके बारे में रक्षा मंत्री ने एक शब्द नहीं बोला।”

उन्‍होंने कहा, ”मोदी ने भारतीय क्षेत्र को चीन को क्यों दिया? इसका जवाब उन्हें और रक्षा मंत्री को देना चाहिए। क्यों सेना को कैलाश रेंज से पीछे हटने को कहा गया? देपसांग प्लेन्स से चीन वापस क्यों नहीं गया? हमारी जमीन फिंगर-4 तक है। मोदी ने फिंगर-3 से फिंगर-4 की जमीन चीन को पकड़ा दी है।”

पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि इस देश के क्षेत्र की सुरक्षा करना प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है। वह कैसे करता है, यह उसकी समस्या है, मेरी नहीं। उन्‍होंने कहा, ”पीएम एक कायर है जो चीनियों के सामने खड़े नहीं हो सके। वह हमारी सेना के बलिदान को धोखा दे रहे हैं। भारत में किसी को भी ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।”

बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को संसद में बताया कि सरकार भारत की भूमि की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पैंगॉन्ग त्सो के उत्तरी किनारे के साथ सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी और उन पदों के बारे में विस्तार से बताया गया, जहां से भारतीय और चीनी सेनाएं वापस आ जाएंगी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com