November 24, 2024

मुख्यमंत्री नहीं ‘नेता’ के नाते जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल! 100 गुणा ताकत का हरियाणा के रण में दिखाएंगे कमाल?

arvind kejriwal 1638253189

सुप्रीम कोर्ट से जमानत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वो संकेत दिए हैं, जो स्पष्ट करते हैं कि तिहाड़ जेल से वह सीएम के रूप में कम और राष्ट्रीय नेता के नाते ज्यादा बाहर आए हैं. हरियाणा के विधानसभा चुनाव 2024 से पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या सच में जेल से आने पर उनकी सियासी ताकत 100 गुना बढ़ गई है, जिसका असर विस चुनावों में दिखेगा?

आप विपक्ष के इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है. ऐसे में माना जा रहा है कि वह कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ेगी. हालांकि, सीटों पर फिलहाल दोनों दलों में समझौता नहीं हुआ है. सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि दिल्ली सीएम हरियाणा में जब प्रचार करने जाएंगे तब किसे नफा और किसे नुकसान होगा. क्या उससे कांग्रेस को हानि और बीजेपी को लाभ मिलेगा? यह तो फिलहाल समय ही बताएगा. हालांकि, एक बात गौर करने वाली है कि दिल्ली और पंजाब में आप कांग्रेस को पीछे करके सत्ता में आ चुकी है और बहुत हद तक इसका श्रेय अरविंद केजरीवाल को जाता है.

आप की ताकत बढ़ी, पर रिकॉर्ड दे रहा जवाब! 

अरविंद केजरीवाल के अलावा संजय सिंह, मनीष सिसोदिया भी जेल से बाहर आ चुके हैं. चुनाव के पहले इस त्रिमूर्ति का बाहर होना आप के लिए किसी इलेक्शन बूस्टर से कम नहीं है. कयास लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा में आप अब सफलता हासिल कर सकती है. इस बीच, आप की ताकत को समझने के लिए अगर थोड़ा सा उसके ट्रैक रिकॉर्ड को देखें तो हम पाते हैं कि साल 2014 से 2024 तक हरियाणा के आम चुनाव और विधानसभा चुनावों में उसका वोट शेयर कुछ खास नहीं कर पाया. ऊपर से वह वहां न तो सांसदी का चुनाव जीत पाई और न ही विधायकी के इलेक्शन में चमकी. उल्टा, बीते विस चुनावों में सारे उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो गई थी.

जेल से निकलने के बाद जोश दिखा हाई!

तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया, “ये राष्ट्र विरोधी ताकतें जो देश को कमजोर करने, इसे बांटने की कोशिश कर रही हैं…मैंने हमेशा उनके खिलाफ लड़ाई लड़ी है और आगे भी उनके खिलाफ लड़ाई जारी रखूंगा. देश एक नाजुक दौर से गुजर रहा है. देश महत्वपूर्ण है, केजरीवाल नहीं. कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें देश को कमजोर करने और बांटने की कोशिश कर रही हैं. ईसी (निर्वाचन आयोग) को कमजोर करने और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई को अपनी मुट्ठी में करने की कोशिश की जा रही है. हमें इन राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ना होगा.”

100 गुणा कैसे मजबूत हुए अरविंद केजरीवाल?

दिल्ली सीएम के मुताबिक, “मैंने जीवन में बहुत संघर्ष किया है और बड़ी-बड़ी मुश्किलों का सामना किया है, लेकिन भगवान ने हर कदम पर मेरा साथ दिया है. भगवान ने मेरा साथ दिया क्योंकि मैं सच्चा था. उन्होंने मुझे जेल में डाल दिया. उन्हें लगा कि मुझे जेल में डालकर वे मेरा हौसला तोड़ देंगे. मेरा हौसला 100 गुणा मजबूत हो गया है और मेरी ताकत 100 गुना बढ़ गई है. जेल की मोटी दीवारें और सलाखें मुझे नहीं तोड़ सकतीं.”