आम आदमी पार्टी में राज्यसभा की सीट को लेकर झगड़ा; केजरीवाल के एक रीट्वीट से खड़े हुए नए सवाल
राज्यसभा की तीन सीटों के लिए दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी में आर-पार की लड़ाई तय हो गई है। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री व पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और उनके पुराने सखा कुमार विश्वास आमने-सामने आ गए हैं। केजरीवाल ने कुमार का नाम खारिज कर दिया है। वहीं अब कुमार विश्वास के करीबी रह चुके संजय सिंह का नाम चर्चा में है।
दूसरी ओर दिल्ली कांग्रेस से हाल ही में इस्तीफा देने वाले एक कारोबारी सुशील गुप्ता को भी संसद भेजे जाने की चर्चा तेज हो गई है। मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शनिवार को नया साल मनाने परिवार सहित अंडमान के लिए रवाना हो गए। दिल्ली छोड़ने से पहले केजरीवाल ने अपने एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो ट्विटर पर डाला जिसमें वे कहते सुने जा रहे हैं कि जिन-जिन लोगों को पद और टिकट का लालच है। वे आज पार्टी छोड़कर चले जाएं। वे गलत पार्टी में आ गए हैं।
इससे पहले कुमार विश्वास ने एक ट्वीट कर कहा था कि उनके लिए देश और पार्टी पहले है और व्यक्ति बाद में। हालांकि वे पहले ही राज्यसभा टिकट पर अपनी दावेदारी खुलकर जता चुके हैं।