आर्यन छात्र संगठन ने दाखिले की पूर्व व्यवस्था को बहाल करने की उठाई मांग

e04999d5-e42c-4b4a-a2c8-a72087b3d0d3

उत्तरकाशी। आर्यन छात्र संगठन उत्तरकाशी ने समर्थ पोर्टल के माध्यम से डिग्री कॉलेजों में दाखिले की व्यवस्था को हटाने की मांग की है। इसको लेकर मंगलवार को आर्यन छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष सचिन कठैत और छात्र संघ अध्यक्ष यशवर्धन कोहली की अगुवाई में छात्रों का प्रतिनिधिमण्डल उत्तरकाशी डिग्री कॉलेज की प्राचार्य से मिला और दाखिले को लेकर छात्र‘-छात्राओं की परेशानियों को प्राचार्य को अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज की प्राचार्य के माध्यम से श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति को सम्बोधित ज्ञापन भी प्राचार्य को सौंपा। जिसमें उन्होंने प्रवेश प्रक्रिया की पूर्व व्यवस्था को बहाल करने की मांग की।

छात्र संघ अध्यक्ष यशवर्धन ने कहा कि समर्थ पोर्टल के जरिए दाखिले की व्यवस्था केवल राज्य के तीन राजकीय विवि में लागू की गई है, जबकि राज्य के सभी निजी विश्वविद्यालयों को इस व्यवस्था से बाहर रखा गया है। उन्होंने कहा कि समर्थ पोर्टल के माध्यम से दाखिले की व्यवस्था का पूर्व से प्रचार-प्रसार ना होने और लगातार वर्षा, भूस्खलन एवं जलभराव जैसे विभिन्न परिस्थितियों के चलते हजारों छात्र प्रवेश से वंचित हो रहे है।

आर्यन छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष सचिन कठैत ने कहा कि राज्य की विद्यालयी शिक्षा में पहली बार कंपार्टमेंट परीक्षा की व्यवस्था भी लागू की गई जिसमें हजारों छात्रों ने परीक्षा दी है लेकिन उनका परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुआ है। जिसके चलते वे छात्र भी प्रवेश से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने छात्रहित में समर्थन पोर्टल के माध्यम से दाखिले की प्रक्रिया को रद्द करने और पूर्व प्रवेश की व्यवस्था का लागू करने की मांग की है।