विपक्ष को पूछने चाहिए कड़े सवाल लेकिन सरकार को भी जवाब देने दे-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मानसून सत्र शुरू होने से ठीक पहले कहा कि विपक्ष को कड़े सवाल पूछने चाहिए, लेकिन सरकार को उन्हें संसद में जवाब देने की भी अनुमति देनी चाहिए।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”मैं आशा करता हूं कि आप सबको वैक्सीन की कम से कम एक ड़ोज लग गई होगी। वैक्सीन बाहु पर लगती है और जब वैक्सीन बाहु पर लगती है तो आप बाहुबली बन जाते हैं। अब तक 40 करोड़ से ज़्यादा लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बाहुबली बन चुके हैं।”

 

प्रधानमंत्री ने कल कहा था कि सरकार एक उत्पादक सत्र की प्रतीक्षा कर रही है जहां सभी मुद्दों पर रचनात्मक तरीके से चर्चा और चर्चा की जा सके।