असम में दर्दनाक वारदात, संदिग्ध उग्रवादियों ने 5 ट्रक ड्राइवरों को जिंदा जलाया

E9xbN9NVEAgMj1A

असम के दीमा हसाओ जिले से एक बेहद ही दर्दनाक वारदात सामने आया है. यहां पर संदिग्ध उग्रवादियों ने सात ट्रकों में आग लगा दी. संदिग्ध उग्रवादियों का तांडव यही नहीं खत्म हुआ. उन्होंने पांच ट्रक ड्राइवरों को जिंदा जलाकर मार डाला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुल‍िस ने पांच शव बरामद क‍िए हैं. बताया जा रहा है कि गुरुवार रात लंका रोड स्थित दिसमाओ गांव के पास संदिग्ध उग्रवादी पहुंचे. उन्होंने वहां से गुजर रहे सात ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. इसके साथ ही पांच ड्राइवरों को जिंदा जला दिया. संदिग्ध उग्रवादियों ने वहां फायरिंग भी की. संदिग्ध उग्रवादियों की इस हैवानियत भरे काम से वहां के लोग दहशत में हैं.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. असम पुलिस ने इस वारदात के पीछे  उग्रवादी समूह डिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (DNLA) का हाथ होने की आशंका जताई है. पुलिस पूरे इलाके की घेराबंदी करके फरार अपराधियों की तलाश कर रही है.

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे एक के बाद एक ट्रक जलकर खाक हो चुके हैं. इतना ही रात की जो तस्वीर है उसमें ट्रक धू-धू करके जल रही है.