क्‍या रैल‍ियों और रोड शो पर जारी रहेगी रोक? केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव संग चुनाव आयोग की अहम बैठक आज

election-commission-1639969952

चुनाव आयोग आज पांच चुनावी राज्‍यों के स्वास्थ्य सचिवों और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ समीक्षा बैठक करेगा. इसमें पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों  के दौरान चुनावी रैलियों पर पाबंदी को आगे बढ़ाए जाने या फिर रोक हटाने पर फैसला लिया जा सकता है. सूत्रों के मुताब‍िक, चुनाव आयोग की यह बैठक दोपहर 12:30 बजे होगी. इस दौरान चुनाव वाले सभी पांच राज्‍य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा वर्चुअली रूप से चुनाव आयोग के सामने टीकाकरण और कोरोना मामलों की वर्तमान स्थिति प्रस्तुत करेंगे. चुनाव आयोग ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए रैलियों और जनसभाओं पर लगी रोक को 22 जनवरी तक बढ़ाया हुआ है.

हालांकि, आयोग ने राजनीतिक दलों को 300 लोगों या स्थल की क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ इनडोर बैठकें करने की अनुमति दी है. देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को सभी राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए 15 जनवरी तक सभी तरह की रैलियों पर रोक लगा दी थी और सिर्फ वर्जुअल कैंपेन की इजाजत दी गई थी. चुनाव आयोग ने जो द‍िशा-निर्देश जारी किए थे, उसके मुताबिक राजनीतिक दलों द्वारा कोई भी पद यात्रा, साईकिल यात्रा या रोड शो निकालने पर रोक है.

चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से आग्रह किया था कि वो डिजिटल माध्यम से प्रचार करें. चुनाव आयोग इस पर क्या फैसला लेता है इस पर कुछ भी कहना मुश्किल है, क्योंकि भारत में शुक्रवार को लगभग 3.50 लाख नए कोविड मामले दर्ज किए गए. यह आंकड़ा गुरुवार के 3.17 लाख मामलों से नौ प्रतिशत ज्‍यादा है. साथ ही पिछले आठ महीनों में भी सबसे अधिक है. 3.85 करोड़ मामलों के साथ भारत दुन‍िया में अमेरिका के बाद दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है.

10 मार्च को आएंगे नतीजे

सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कुल सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण और 7 मार्च को अंतिम चरण का मतदान होगा. इसके अलावा 14 फरवरी को दूसरा, 20 फरवरी को तीसरा, 23 फरवरी को चौथा, 27 फरवरी को पांचवां और 3 मार्च को छठे चरण का मतदान होगा. वहीं उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा. पंजाब में 20 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा. इसके अलावा मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. सभी राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे 10 मार्च को आएंगे

You may have missed