23 सितंबर से शुरू होगा विधानसभा सत्र, 15 विधायकों ने दी सत्र से वर्चुअल जुड़ने की सहमति।
देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर इस कदर बढ़ रहा कि इससे विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष भी अछूते नहीं रहे। वहीं कोरोना के चलते इस बार विधानसभा सत्र में वर्चुअल भागीदारी करने के लिए अब तक 15 विधायक अपनी सहमति दे चुके हैं। ये सभी विधायक अपने जिले में राष्ट्रीय सूचना केंद्र के वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम से जुड़ेंगे और वर्चुअल भागीदारी करेंगे।
विधायकों की सुविधा के लिए विधानसभा में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस कंट्रोल रूम में अनुभाग अधिकारी को नोडल अफसर बनाया गया है। पांच लोगों की इस टीम में समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी होंगे। इस कंट्रोल रूम के माध्यम से वर्चुअल जुड़ने वाले सदस्यों को मांगी जानी वाली सूचनाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। ये सूचनाएं उन्हें व्हाट्स एप, ईमेल और फैक्स के माध्यम दी जाएगी। जिले स्तर पर जिलाधिकारियों को सत्र का नोडल अधिकारी बनाया गया है। एनआईसी कार्यालयों में एसआईओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
विधानसभा सत्र में वर्चुअल भागीदारी करने वाले विधायको में गोविंद सिंह कुंजवाल, बिशन सिंह चुफाल, चंदन राम दास, नवीन दुम्का, संजीव आर्य, जार्ज आईवान ग्रेगरी मैन, भरत चैधरी, राजकुमार, गणेश जोशी, ऋतु खंडूड़ी, दिलीप रावत, महेश नेगी, पुष्कर सिंह धामी, चंद्रा पंत व हरभजन सिंह चीमा हैं।