November 24, 2024

अटल जयंती: राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने सदैव अटल स्मारक जाकर वाजपेयी जी को दी श्रद्धांजलि

f3f3157e 09bf 42a9 bca2 9baadcc708ff

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 96वीं जयंती है।  इस मौके पर पूरा देश उन्हें नमन कर रह है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल समेत अन्य कई दिग्गज नेताओं ने सदैव अटल स्मारक पर जकर पूर्व पीएम वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पति की। 

इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर सदैव अटल पर कार्यक्रम हो रहा है। आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को भारतीय जनता पार्टी सुशासन दिवस के रूप में मनाती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने वाजपेयी जी को याद करते हुए लिखा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। अपने दूरदर्शी नेतृत्व में उन्होंने देश को विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया। एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए उनके प्रयासों को सदैव स्मरण किया जाएगा।’

आपको बता दें कि अटल बिहारी का निधन 16 अगस्त 2018 को हुआ था। अटल बिहारी की पहचान एक कवि के रूप में भी रही है। ऐसे में समाधि स्थल के आसपास की दीवारों पर उनकी कविताएं भी लिखी गई हैं। अटल बिहारी वाजपेयी को दलगत राजनीति से परे सभी के प्रिय नेता के रूप में पहचाना जाता है।