September 22, 2024

बदले माफिया अतीक अहमद के सुर! सीएम योगी की तारीफ कर बताया बहादुर और ईमानदार

गुजरात की साबरमति जेल में कैद बाहुबली माफिया अतीक अहमत को पेशी के लिए लखनऊ कोर्ट लाया गया था, जहां उसके सुर बदले-बदले नजर आए. अतीक अहमद को बसपा विधायक रहे राजू हत्याकांड मामले में गुरुवार को लखनऊ कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट से निकलने के दौरान जब मीडिया ने उससे बात करनी चाही, तो अतीक सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने लगा. पेशी के बाद बाहर आकर अतीक अहमद ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सीएम योगी की तारीफों के पुल बांध दिए.

अतीक अहमद ने कहा कि योगी आदित्यनाथ एक बहादुर मुख्यमंत्री हैं. बहुत ईमानदार हैं और काफी मेहनत कर रहे हैं. अतीक की जबान से यह तारीफें सुनकर लोग हैरान रह गए. क्योंकि यह बात जाहिर है कि जिस दिन से योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभाला है, तभी से अतीक अहमद के बुरे दिन शुरू हो गए थे. माफिया अतीक के इस बयान के कई मतलब निकाले जा रहे हैं.

बुधवार रात अतीक अहमद को लखनऊ जेल में शिफ्ट किया गया

बता दें, बाहुबली नेता अतीक अहमद को लखनऊ कोर्ट में पेश करने के लिए बुधवार रात ही गुजरात से लाया गया था. उसे साबरमती जेल से लखनऊ जेल में शिफ्ट किया गया था. भारी फोर्स के बीच अतीक अहमद की कोर्ट में पेशी हुई.

यूं तो अतीक गुजरात जेल में है, लेकिन यूपी सरकार लगातार उसके खिलाफ एक्शन लेती रहती है. हर कुछ दिन पर उसकी संपत्तियां कुर्क की जा रही हैं. माना जा रहा है कि अभी तक अतीक और उसके गुर्गों की संपत्तियां मिलाकर माफिया अतीक को कुल 10 अरब की चोट पहुंची है.

2005 में हुआ था राजू पाल हत्याकांड

2005 की जनवरी में इलाहाबाद से बसपा विधायक राजू पाल का मर्डर हुआ था. रिपोर्ट आई थी कि कुल 5 बदमाशों ने राजू के काफिले पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. इस फायरिंग में राजू पाल की मौत हो गई. इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी अतीक अहमद था. उस दौरान अतीक अहमद और राजू पाल में दुश्मनी चल थी. वजह सियासी विवाद ही था.

बताया जाता है कि उस समय अतीक अहमद सांसद का चुनाव जीत गया था, जिसके बाद इलाहाबाद के शहर पश्चिमी की सीट खाली हो गई थी. इस सीट पर अतीक के भाई अशरफ ने अपनी दावेदारी रखी थी, लेकिन बसपा के राजू पाल के सामने हार गया था. यही वजह थी कि अतीक और राजू पाल में दुश्मनी हो गई.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com