कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर हमला, सुरक्षाकर्मी ने किया बचाव

prem chand agarwal

ऋषिकेश/देहरादून। क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल पर जानलेवा हमला किया गया, इस पर डॉ अग्रवाल के कपड़े को फाड़ा गया। यही नहीं मंत्री के सुरक्षा कर्मी की भी वर्दी फाड़ दी और पिस्टल छीनने की कोशिश की गई। वह वाकया मंगलवार का है जब कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भरत मंदिर इण्टर कालेज ऋषिकेश से कार्यक्रम पूरा करने दूसरे कार्यक्रम के लिए परमार्थ निकेतन जा रहे थे।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि वे भरत मन्दिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश कार्यक्रम पूरा करके से दूसरे कार्यक्रम परमार्थ निकेतन के लिए जा रहे थे। हरिद्वार रोड पर जाम के चलते उनकी गाड़ी रुकी। इसी बीच बगल में एक व्यक्ति सुरेंद्र सिंह नेगी ने आकर उनके साथ बदतमीजी कर गाली गलौच की। गाड़ी का शीशा खुला होने के चलते आरोपी ने उनके कुर्ते को पकड़कर फाड़ दिया। सुरक्षा कर्मी ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो सुरक्षकर्मी की भी वर्दी को फाड़ा गया।

 

You may have missed