September 22, 2024

संजय प्रसाद को मिला ACS गृह का चार्ज, अवनीश कुमार अवस्थी हुए रिटायर, कार्यकाल में किए ये बड़े काम

भारतीय प्रशासनिक सेवा  के 1987 बैच के अधिकारी अवनीश अवस्‍थी बुधवार को रिटायर हो गए. वो गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव थे. इसके अलावा भी वोई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल रहे थे. अवस्थी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करीबी अधिकारी माना जाता है. संजय प्रसाद को गृह विभाग का अतिरिक्‍त कार्यभार सौंपा गया है. प्रसाद 1995 बैच के आईएएस हैं. वो इस समय मुख्‍यमंत्री के प्रमुख सचिव और सूचना विभाग के प्रमुख सचिव पद पर तैनात हैं.यह जानकारी सचूना विभाग के अपर मुख्‍य सचिव नवनीत सहगल ने दी.

अवनीश कुमार अवस्थी का कार्यकाल

अवनीश कुमार अवस्थी उत्तर प्रदेश के उन अधिकारियों में शामिल थे, जिन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे करीबी माने जाते हैं. उनकी अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2017 में जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने तो केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर गए अवनीश अवस्थी को वापस बुलाया गया था. उन्हें सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव के साथ-साथ पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी,उत्तर प्रदेश स्टेट हाईवे अथॉरिटी जैसे प्रमुख  संस्थानों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उन्हें 31 जुलाई 2019 को अवस्थी को गृह विभाग की भी जिम्मेदारी दे दी गई थी. रिटायरमेंट के  समय वो UPEDA और UPSHA के सीईओ, ऊर्जा, कारागार और सुधार प्रशासन के साथ-साथ कई और महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

क्या-क्या काम किए अवनीश अवस्थी ने

गृह विभाग का अपर मुख्य सचिव रहते हुए अवनीश अवस्थी ने सरकार की मंशा के अनुरूप सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वालों पर कार्रवाई की, माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर अभियान चलवाया, धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाया.प्रदेश में एक्सप्रेस का जाल बिछाने में भी अवनीश अवस्थी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

अपने सर्विस के दौरान अवनीश अवस्थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर समेत ललितपुर, आजमगढ़, बदायूं, अयोध्या, वाराणसी, मेरठ के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं. वो मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी के पति हैं. लखनऊ में इस बात की भी चर्चा है कि अवनीश कुमार अवस्थी को तीन महीने का सेवा विस्तार दिया जा सकता है. इस सेवा विस्तार पर फैसला केंद्र सरकार को लेना है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com