नेपाल से आए शालिग्राम से नहीं, यहां के पत्थरों से बन रही है रामलला की मूर्ति, कारीगरों ने शुरू किया काम

RAM MANDIR

श्री राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठित होने वाले रामलला की मूर्ति का निर्माण पूजन अर्चन के बाद अयोध्या में शुरू हो गया है. रामलला की 3 मूर्तियां बनाई जा रही हैं, जिसमें से दो कर्नाटक के मूर्तिकार तैयार कर रहे हैं. यह पत्थर भी कर्नाटक से आए हैं, जबकि एक मूर्ति राजस्थान के पत्थरों से वहीं के मूर्तिकार तैयार कर रहे हैं.

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने साफ कर दिया है कि दिसंबर तक मंदिर का प्रथम तल और उसकी साज-सज्जा पूरी तरह हो जाएगी, क्योंकि मकर संक्रांति यानि 15 जनवरी 2024 आने में केवल 15 दिन शेष रहेंगे. 14 जनवरी के बाद जब सूर्य उत्तरायण में होंगे उसी के बाद मकर संक्रांति से प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजन अर्चन शुरू होगा और उसी समय राम लला की प्राण प्रतिष्ठा भी होगी. प्रथम तल का निर्माण होने के बाद मंदिर के द्वितीय और तृतीय तल का निर्माण कार्य निरंतर चलता रहेगा. रामलला के मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचने के लिए कुल 34 सीढ़ियां होगी और वृद्धजनों के लिए लिफ्ट की भी व्यवस्था होगी.

तीन मूर्तियां हो रही हैं तैयार

राम मंदिर के लिए फिलहाल तीन मूर्तियां बनाई जा रही हैं. इनमें से एक मूर्ति कर्नाटक के प्रसिद्ध मूर्तिकार डॉ गणेश भट्ट और उनके शिष्य विपिन भदोरिया बना रहे है. ये मूर्तिकार कर्नाटक से आए पत्थर से ही रामलला की मूर्ति बना रहे हैं वहीं दूसरी मूर्ति का निर्माण भी कर्नाटक के पत्थर से ही हो रहा है जो जाने-माने मूर्तिकार अरुण योगिराज तैयार कर रहे हैं. इसके अलावा रामलला की तीसरी मूर्ति राजस्थान के पत्थरों से बन रही है जिसको जयपुर के मूर्तिकार सत्यनारायण पांडे और उनके बेटे तैयार कर रहे हैं. इसी के साथ मंदिर के परकोटे के बाहर बनने वाले 7 अन्य मंदिरों पर भी चर्चा शुरू हो गई है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि रामलला की मूर्ति का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है अलग-अलग पत्थरों पर मूर्ति बनाई जा रही है. दो मूर्तियां कर्नाटक के पत्थर से बन रही है और एक मूर्ति मकराना के क्लास वन क्वालिटी के मार्बल से बनाई जा रही है. तीनों मूर्तियां अयोध्या में ही बनाई जा रही हैं. तीनों लोगों ने अपना अलग-अलग पूजन किया है. निर्धारित समय में ये मूर्तियां बनकर तैयार हो जाएंगी.

दिसंबर तक प्रथम तल बनकर हो जाएगा तैयार

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा, दिसंबर तक रामलला के मंदिर का प्रथम फ्लोर बनकर तैयार हो जाएगा और उसकी फिशिंग भी हो जाएगी. एक बार फिर राम मंदिर ट्रस्ट ने साफ कर दिया है कि जनवरी 2024 में रामलला के गर्भ गृह में उनकी प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मकर संक्रांति यानि 15 जनवरी 2024 से शुरू हो जाएगा. प्रथम तल तैयार होने के बाद दूसरे और तीसरे तल के लिए काम लगातार चलता रहेगा और इसमें किसी प्रकार की रुकावट नहीं आएगी. ग्राउंड फ्लोर पर गर्भगृह तक पहुंचने के लिए कुल 34 सीढ़ियां होंगी हालांकि बुजुर्गों की सुविधा के लिए लिफ्ट की भी व्यवस्था मंदिर में होगी.

You may have missed