September 22, 2024

अयोध्या में रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आज अहम बैठक, 5 अगस्त को हो सकता है भूमि पूजन

अयोध्या में रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आज अहम बैठक होने वाली है। बैठक में मंदिर निर्माण की रूपरेखा और भूमि पूजन पर मंथन की संभावना है। बैठक में शामिल होने के लिए ज्यादातर ट्रस्टी अयोध्या पहुंच भी चुके हैं। साथ ही आरएसएस के सर कार्यवाह डॉक्टर कृष्ण गोपाल ने भी यहां डेरा डाल चुके हैं। ट्रस्ट के गठन के बाद आज अयोध्या में पहली बैठक होने जा रही है जो सर्किट हाउस में बुलाई गई है। 

न्यास के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि तमाम मुद्दों पर चर्चा करने के साथ इस बैठक में मंदिर निर्माण के शुभारंभ के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाय जाने पर भी बात होगी। साथ ही मंदिर का ढांचा कैसा हो और इसके आकार-प्रकार को लेकर विस्तृत बात होगी। वहीं न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने बताया कि उन्हें बैठक के बारे में किसी ने कोई सुचना नहीं दी। लेकिन अगर उन्हें इस बैठक के लिये बुलावा भेजा जाता है तो वे बैठक में जरुर उपस्थित होंगे।

बैठक में रामजन्मभूमि मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम पर अंतिम मुहर लग सकती है। माना जा रहा है कि शिलान्यास की तारीख तय होने के अलावा पीएम मोदी को निमंत्रण भी भेजा जा सकता है। सूत्रों से खबर है कि 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन हो सकता है। पीएम मोदी इस भूमि पूजन में शामिल हो सकते हैं। मोदी के अलावा संघ प्रमुख भागवत और आंदोलन से जुड़े लोग भूमि पूजन में आ सकते हैं।

गौरतलब है कि बीते गुरुवार को हुई ट्रस्ट की बैठक में राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा भी हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हुये थे। महासचिव चंपत राय के मुताबिक राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा के साथ ये केवल शिष्टाचार बैठक थी। राम मंदिर का मॉडल तैयार करने वाले चंद्रकांत सोमपुरा के अलावा उनके बेटे निखिल सोमपुरा भी अयोध्या पहुंचे हैं, ये आज की मीटिंग में शामिल हो सकते हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com