हनुमानगढ़ी के महंत ने दी ‘काली’ फिल्म मेकर को चेतावनी, कहा- ‘क्या चाहते हो तुम्हारे भी सिर तन से जुदा हो जाए?’

download

भारतीय फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई अपनी फिल्म काली विवादों में घिर गयी है. फिल्म के पोस्टर में माता काली के हाथ में सिगरेट और LGBT का झंडा देखकर उत्तर प्रदेश में अयोध्या के साधु-संतो और लोगों में गहरा आक्रोश है. बात यहां तक पहुंच गयी है कि हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने फिल्म मेकर लीना को जयपुर की घटना के तर्ज पर सीधी धमकी देते हुए कहा “क्या चाहते हो तुम्हारे भी सिर तन से जुदा हो जाएं क्या, यही इच्छा है क्या? अभी तो आपने जो दुस्साहस किया है वह क्षम्य है माफी भी मिल सकती है लेकिन अगर यह फिल्म रिलीज हो गई तो हम वह स्थिति उत्पन्न कर देंगे कि आप संभाल नहीं पाओगे.”

क्या कहा हनुमानगढ़ी के महंत ने

महंत हनुमान गढ़ी राजू दास ने कहा “एक फिल्म निर्माता है लीना जिनके द्वारा बनाई गई फिल्म में सनातन धर्म संस्कृति और हमारे हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया जाना बहुत ही निंदनीय है. इस के नाते मैं देश के गृहमंत्री से मांग करता हूं कि इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो और इस पिक्चर पर बैन लगाया जाए अभी उन्होंने जो ट्रेलर दिखाया है उस ट्रेलर में शक्ति स्वरूपा मां काली के मुख में सिगरेट सुलगाते हुए दिखाया गया है. अभी तत्काल की घटना देख लीजिए कि नूपुर शर्मा ने सही कह दिया तो पूरे देश में आग लग गई. पूरे विश्व में भूचाल आ गया और सनातन धर्म संस्कृति का आप मजाक उड़ाओगे? क्या चाहते हो तुम्हारे भी सिर तन से जुदा हो जाएं क्या ..! यही इच्छा है क्या?”

ऐसी स्थिति उत्पन्न कर देंगे संभाल नहीं पाओगे-राजू दास

राजू दास ने कहा “साधु-संतों में और सनातन धर्म प्रेमियों में इसका जबरदस्त रोष है इसलिए गृह मंत्री जी से मांग करता हूं कि ऐसी फिल्म पर बैन लगाएं और इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो. अगर कार्रवाई नहीं होगी तो हम वह स्थिति उत्पन्न कर देंगे कि आप को संभालना मुश्किल हो जाएगा. अभी तो आपने जो दुस्साहस किया है वह क्षम्य है, माफी भी मिल सकती है लेकिन अगर यह फिल्म रिलीज हो गई तो हम वह स्थिति उत्पन्न कर देंगे आप संभाल नहीं पाओगे.”

यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव ने क्या कहा

वहीं यूथ कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला ने भी फिल्म सेंसर बोर्ड और केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर काली फिल्म को लेकर सीधा हमला बोला है. उन्होंने अयोध्या सिटी कोतवाली में बाकायदा तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. इसी के साथ उन्होंने यहां तक कहा कि कांग्रेस का एक इतिहास रहा है, हमनें तमाम लड़ाइयां लड़ी हैं अपमान हम सह नहीं पाएंगे आगे लड़ाई जारी रखेंगे .

पूर्व प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस शरद शुक्ला का कहना है कि, मैं इस बात की मांग करता हूं कि आपके माध्यम से इस फिल्म पर रोक लगे. पोस्टर जहां-जहां सर्कुलेट हुए हों उस पर बैन लगाया जाए. इस तरह की वेब सीरीज और डॉक्यूमेंट्री बनाने वाली उस विक्षिप्त महिला को तत्काल जेल की सलाखों के पीछे डाला जाए. इस तरह की वेब सीरीज और डॉक्यूमेंट्री बन रही है तो यह तथाकथित हिंदूवादी सरकार पर करारा तमाचा है. यह 56 इंच नहीं 56 सेंटीमीटर सीना वाले प्रधानमंत्री हैं. अगर इनके कार्यकाल में इस तरह की चीजें चल रही हैं तो जहां तक हमारी बात है हम लोग राम नगरी के हैं. हमने कानून का सहारा लिया है. हमनें संवैधानिक तरीके से अपनी बात को कहने का प्रयास किया. कोतवाली में कोतवाल साहब को एक तहरीर दी है.