उत्तराखंड: एक ही जगह होगा पांच पद्धति से इलाज, करोड़ों की लागत से बन रहा अत्याधुनिक अस्पताल
राज्य के मरीजों को अब एक ही अस्पताल के परिसर में आयुर्वेद, योग, यूनानी, एलोपैथ और होम्योपैथी जैसी पांच पद्धतियों से इलाज की सुविधा मिलेगी।
आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा सेवा की ओर से हल्द्वानी में 5.56 करोड़ की लागत से 50 बेड का अत्याधुनिक सुविधाओें से युक्त आयुष चिकित्सालय का निर्माण अंतिम चरण में है। विभागीय अफसरों का कहना है कि चार महीने में इसे पूरा करने के साथ ही इलाज की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के साथ ही राज्य के मरीजों व तीमारदारों में एलोपैथ के साथ ही आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धतियों का क्रेज बढ़ा है लेकिन अभी तक राज्य में ऐसा कोई अस्पताल नहीं था जहां इन पद्धतियों के जरिये एक छत के नीचे मरीजों को इलाज किया जा सके।
सरकार ने नैनीताल के हल्द्वानी में 50 बेड का अत्याधुनिक आयुष चिकित्सालय बनाने का निर्माण करने का फैसला लिया गया। जिसके लिए शासन स्तर से 5.56 करोड़ का बजट भी जारी कर दिया गया। निदेशक डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि चिकित्सालय का निर्माण अंतिम चरण में है आगामी चार माह के भीतर इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। निर्माण पूरा होने के साथ ही डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती कर मरीजों का इलाज शुरू कर दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि यह राज्य का पहला ऐसा अस्पताल होगा जहां आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का इस्तेमाल करते हुए मरीजों के गंभीर बीमारियों का इलाज किया जाएगा। निदेशक डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि योजना के मुताबिक राज्य के आठ उच्चीकृत अस्पतालों में दैनिक योग शिविर लगाए जा रहे हैं। जिससे पर्वतीय क्षेत्र के लोगों में योग के प्रति व्यापक जागरुकता होने के साथ ही लोगों को स्वस्थ रखा जा सके। योजना के तहत अस्पतालों में प्रतिदिन मरीजों को योगाभ्यास कराया जा रहा है।