बाबा केदार के खुले कपाट, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

0
kedarnath

रूद्रप्रयागः छह माह के शीतकालीन प्रवास के बाद बाबा केदारनाथ के कपाट आज सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये हैं। अब आने वाले छह महीनों तक बाबा केदार की पूजा यहीं पर होगी। बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए लोग अर्द्धरात्रि से कपाट खोलने का इंतजार कर रहे थे। भगवान केदार की उत्सव डोली को मुख्य पुजारी केदार लिंग द्वारा पूजा-अर्चना के साथ भोग लगाया गया, जिसके बाद डोली को सजाया गया। केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, वेदपाठियों, पुजारियों, हक्क हकूकधारियों की मौजूदगी में कपाट पर वैदिक परंपराओं के अनुसार मंत्रोच्चारण किया।

ठीक 5 बजकर 35 मिनट पर सीलबंद कपाट खोले गए। बाबा की चल विग्रह डोली ने मंदिर में प्रवेश किया। इसके पश्चात पुजारियों व वेदपाठियों द्वारा गर्भगृह में साफ-सफाई की गई और उसके बाद पूजा-अर्चना की गई। फिर केदारनाथ को भोग लगाया गया और ठीक 6 बजे मुख्य कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए गए। इस दौरान समूची केदारघाटी बाबा केदारनाथ के जयकारों को गंूज उठी।

गौरतलब है कि वर्ष 2013 में आई आपदा से केदारघाटी को भारी नुकसान पहुंचा था। लेकिन बाबा केदारनाथ के प्रति आस्था के चलते केदारनाथ में पुनः श्रद्धालुओं की संख्या में भारी ईजाफा हो रहा है। राज्य सरकार द्वारा भी यात्रा के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *