September 25, 2024

भर्ती घपले में पंतनगर विश्वविद्यालय के पूर्व अफसर समेत चार को जमानत

देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में पंतनगर विवि के पूर्व अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी समेत चार लोगों की जमानत मंजूर हो गई है। हालांकि इनमें से दो के अभी जेल से बाहर आने की संभावना कम है। भर्ती घपले के मामले में पहली बार आरोपियों की जमानत हुई है।

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में पंतनगर विवि के पूर्व एईओ दिनेश चंद्र जोशी, तुषार चौहान, उपनल कर्मियों के नेता भावेश जगूड़ी व अंकित रमोला को जमानत मिल गई है। इनमें जोशी व अंकित पर गैंगस्टर लगी है। इनके बाहर आने की संभावना कम है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि दो अन्य आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आ जाएंगे। पेपर लीक मामले में 21 मुख्य अभियुक्तों पर गैंगस्टर ऐक्ट लगाया गया है।

वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रशेखर तिवारी के मुताबिक देहरादून जिला न्यायालय एडीजे चतुर्थ आशुतोष मिश्रा की कोर्ट से दिनेश चंद्र जोशी की जमानत मंजूर हो गई है। तिवारी के मुताबिक उन्होंने जमानत की पैरवी के दौरान गुरुवार व शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट के समक्ष तर्क दिया कि दिनेश चंद्र से कोई धनराशि नहीं मिली। एसटीएफ ने उन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 80 लाख रुपये में अभ्यर्थियों को पेपर बेचे। एसटीएफ पर्याप्त सबूत भी पेश नहीं कर सकी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com