विभिन्न विचाराधाराओं को साथ लेकर चलते थे बाजपेयीः जितेन्द्र नेगी

0
pr-2 (1)

देहरादून। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी स्वतंत्र भारत के ऐसे नेता थे जिनकों सभी राजनैतिक दल के लोग सम्मान देते थे और वे सभी दल के नेताओं में प्रिय होने के साथ-साथ वे ऐसे शक्स भी थे जिन्होंने विभिन्न विचाराधाराओं के राजनैतिक दलो को साथ लेकर सफल सरकार चलाई। इसी लिए दश आज उनका सम्मान करता है।

यह बात अटल विचार मंच की ओर बालावाला बिष्ट वैडिंग प्वाईंट में आयोजित अटल बिहारी बाजपेयी की जयन्ती के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बीजेपी के वरिश्ठ नेता जितेन्द्र सिंह नेगी ने कही। जितेन्द्र सिंह नेगी ने अपने विचार रखते हुए अटल विचार मंच को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज पूरे देष में श्रद्धेय अटल जी की जयन्ती मनाकर उनके विचारों को याद किया जा रहा है। नेगी ने कहा कि अटल जी स्वतंत्र भारत के ऐसे नेता थे जिनकों सभी राजनैतिक दल के लोग सम्मान देते थे और वे सभी दल के नेताओं में प्रिय होने के साथ-साथ वे ऐसे षक्स भी थे जिन्होंने विभिन्न विचाराधाराओं के राजनैतिक दलो को साथ लेकर सफल सरकार चलाई है।

अटल विचार मंच की ओर बालावाला बिष्ट वैडिंग प्वाईंट में आयोजित अटल बिहारी बाजपेयी की जयन्ती के मौके प

बीजेपी नेता ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार में स्व0 नरसिम्हा राव जी प्रधानमंत्री थे तो वे भी अटल जी को गुरू तुल्य सम्मान देते थे। आज आवश्यकता है अटल जी के विचारों को जिन्दा रखने की और उनके विचारों के अनुरूप देश हित में, समाज हित में और जनहित में कार्य करने की। कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह बुटोला ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें पुराने कार्यकर्ताओं को नही भूलना चाहिये जो नींव के पत्थर रहे हैं उनकी चिन्ता करनी चाहिये। इस अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री गजेन्द्र पंवार ने कहा कि अटल विचार मंच के बैनर पर समाज हित में क्षेत्र के विकास के लिये कार्य करना चाहियें। कार्यक्रम में देवभूमि विचार मंच के प्रदेष संयोजक प्रमोद कफरवाण, भाजयुमो के पूर्व प्रदेष अध्यक्ष सौरभ थपलियाल, रवि गुसांॅई, विनोद कुमार, राहुल पंॅवार, स्वाति डोभाल, सुभाश भट्ट, गोविन्द सिंह गुसाई, विरेन्द्र थापा, पुश्पा बर्डथ्वाल, सुरेश कोठियाल, डा0 अनिल कुकरेती, खन्तवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर अटल विचार मंच के भारतीय जनता पार्टी के वरिश्ठ नेताओं का सम्मान भी किया गया। बालावाला के पूर्व इकाई अध्यक्ष हरि सिंह कार्की, नकरौंदा के पूर्व इकाई अध्यक्ष चमनलाल बहुगुणा, हर्रावाला के पूर्व इकाई अध्यक्ष दामोदर प्रसाद भट्ट व कुंआवाला के पूर्व इकाई अध्यक्ष कीर्ति प्रसाद गुप्ता को षाॅल ओढाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन भा0ज0पा0 के वरिश्ठ कार्यकर्ता विनोद खण्डूरी व विरेन्द्र थापा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *