December 5, 2024

1 दिसंबर को भारत आएंगे बराक ओबामा

PM Modi and President Obama 684 1

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा 1 दिसंबर को भारत आ रहे हैं। नई दिल्ली में ओबामा भारत के चुनिंदा यंग लीडर्स के साथ टाउन हॉल में मुलाकात करेंगे। इस दौरान वो यंग लीडर्स से यह जानने की कोशिश करेंगे कि उन्होंने अपनी कम्युनिटीज के लिए क्या काम किए और इन कामों से समुदाय को कितना फायदा हुआ। अमेरिका के पूर्व प्रेसिंडेंट का यह टाउन हॉल उनके नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन ‘ओबामा फाउंडेशन’ के बैनर तले होगा। ओबामा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट के जरिए अपने भारत दौरे की जानकारी दी है। इस वीडियो में अमेरिका के इस पूर्व राष्ट्रपति ने कहा ” मैं उन लोगों से बातचीत करना चाहता हूं जो पूरे भारत में बेहतरीन काम कर रहे हैं। हम भारत के हर हिस्से में काम रहे यंग लीडर्स से बातचीत के लिए एक टाउन हॉल ऑर्गनाइज करने जा रहे हैं। इस दौरान ये यंग लीडर्स मुझे बताएंगे कि उन्होंने अपनी कम्युनिटीज को बेहतर बनाने के लिए क्या काम किए या कर रहे हैं। ”

क्या है मकसद?

ओबामा का फाउंडेशन भारत में भी एक्टिव है। ओबामा ने कहा- हम जानना चाहते हैं कि हमारा फाउंडेशन भारत के यंग लीडर्स की किस तरह मदद कर सकता है। वो समाज में नई खोज को अहमियत देना चाहते हैं। रोजमर्रा की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए लोगों को स्किल्स बताना चाहते हैं। बता दें कि ओबामा फाउंडेशन नई दिल्ली के पहले बर्लिन, जकार्ता और साउ पाउलो में इवेंट कर चुका है। नई दिल्ली में होने वाले प्रोग्राम को Obama.org पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। बराक ओबामा 2009 से 2017 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे। आप जानते है नरेंद्र मोदी और ओबामा के बीच अच्छी दोस्ती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *