September 22, 2024

शरद पवार का दावा 4 राज्यों में चुनाव हार जाएगी भाजपा, केवल इस राज्य में मिलेगी जीत

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को दावा किया कि असम को छोड़ कर भाजपा बाकी चार राज्यों में चुनाव हारेगी। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव के रुझान से देश को एक नयी दिशा मिलेगी।

महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती शहर में मीडिया से बातचीत में पवार ने चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में (कथित रूप से) शक्ति का दुरुपयोग करने के लिये केंद्र सरकार की आलोचना की ।महाराष्ट्र की शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार में पवार की एनसीपी भी कांग्रेस के साथ एक घटक है ।

उन्होंने कहा, ‘‘….पांच राज्यों में चुनाव नतीजों के बारे में आज बात करना गलत है, क्योंकि इन राज्यों की जनता इस बारे में निर्णय करेगी। जहां तक केरल का प्रश्न है, वाम दल और राकांपा एक साथ आये हैं, और हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि हमें स्पष्ट बहुमत मिलेगा।’’

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तमिलनाडु में लोग द्रमुक एवं इसके अध्यक्ष एम के स्टालिन का समर्थन करेंगे और वे लोग सत्ता में आयेंगे । एनसीपी प्रमुख ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में, केंद्र , खास कर भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है और एक बहन (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हवाला) पर हमला करने का प्रयास कर रही है, जो राज्य के लोगों के लिये लड़ने का प्रयास कर रही हैं।’’

 उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस बात में कोई शंका नहीं है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस (चुनाव के बाद) सत्ता में बनी रहेगी।’’

पवार ने कहा कि असम की स्थिति से वह अवगत हैं, और उनकी पार्टी के लोगों से प्राप्त सूचना के आधार पर ऐसा लगता है कि वहां सत्तारूढ़ भाजपा दूसरों की तुलना में ‘‘अच्छी स्थिति’’ में है । उन्होंने कहा, ‘‘कुल मिला कर भाजपा असम में सत्ता में बनी रहेगी मगर अन्य चुनावी राज्यों में उसे हार का सामना करना पड़ेगा और उन राज्यों में दूसरी पार्टियां सत्ता में आयेंगी।’’उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि इस रुझान से देश को एक नयी दिशा मिलेगी।’’


गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम एवं केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव मार्च-अप्रैल में होने हैं। मतों की गिनती दो मई को होगी ।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com