विजय चौक पर आज बीटिंग द रिट्रीट समारोह, पीएम मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह होंगे शामिल

बीटिंग द रिट्रीट

दिल्‍ली में 26 जनवरी को राजपथ पर आयोजित परेड के बाद गणतंत्र दिवस समारोह का आज समापन हो जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह का समापन ‘बीटिंग द रिट्रीट’ सेरिमनी के साथ होता है। इसका आयोजन विजय चौक पर होता है, जो मुख्‍य रूप से सेना के अपने बैरक में लौट जाने का प्रतीक होता है और इसलिए इसका आयोजन सूर्यास्‍त के समय होता है। इस दौरान बैंड मास्‍टर राष्‍ट्रपति के पास जाकर उनसे बैंड वापस ले जाने की औपचारिक अनुमति मांगते हैं।

इसके बाद राष्ट्रगान जन-गण-मन होता है। तीनों सेनाओं के बैंड मिलकर पारंपरिक धुन के साथ मार्च करते हैं। बैंड के बाद रिट्रीट का बिगुल वादन होता है। इसी दौरान बैंड मास्टर राष्ट्रपति के पास जाते हैं और बैंड वापस ले जाने की अनुमति लेते हैं। इसका मतलब होता है कि 26 जनवरी का समारोह पूरा हो गया। बैंड मार्च वापस जाते हुए ‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन बजाते हैं।

इस बार बीटिंग द रिट्रीट समारोह के दौरान कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमें महात्मा गांधी के पसंदीदा भजन की धुन ‘अबाइड विद मी’ को बीटिंग द रिट्रीट हटाया जाना भी शामिल है। यानी इस बार समारोह के दौरान जो धुनें बजाई जाएंगी उनमें ‘अबाइड विद मी’ की धुन शामिल नहीं होगी।

You may have missed