September 21, 2024

भवानीपुर सहित 3 सीटों पर प्रचार का अंतिम दिन आज, बीजेपी ने उतारे 80 नेता, टीएमसी ने भी झोंकी ताकत

पश्चिम बंगाल में भवानीपुर सहित तीन विधानसभा सीटों पर आज यानी सोमवार शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा. इन सीटों पर पर 30 सितंबर को मतदान होना है, लेकिन ऐसे में दोनों ही पार्टियों ने उपचुनाव की तैयारियों में अंतिम दम भरने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी ने यहां ममता बनर्जी को रोकने के लिए अपने 80 नेताओं को मैदान में उतारा है. इन नेताओं ने नेता आज पूरे जोर-शोर से इस विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है. तो वहीं, टीएमसी ने भी पूरी तैयारी कर ली है.

बता दें कि चुनाव आयोग ने भवानीपुर सहित तीनों सीटों पर सभी मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है और सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बल के जवान तैनात रहेंगे. कई इलाकों में केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने रूट मार्च भी किया है. दूसरी ओर, खराब मौसम की संभावना के बावजूद दोनों राजनीतिक दलों के कार्यक्रम जारी रहेंगे. चक्रवात गुलाब सीधे तौर पर कोलकाता से नहीं टकरा रहा लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिणी बंगाल के कुछ जिलों में सोमवार को बारिश की आशंका है.

भवानीपुर बीजेपी ने लगाई पूरी ताकत

बता दें कि भवानीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी ने प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतारा है. बीजेपी इस सीट को किसी भी तरह से जीतना चाह रही है. ऐसे में पार्टी ने अपने दस नेताओं को सभी वार्डों में दौरा करने का निर्देश जारी किया है. जानकारी के मुताबिक, सुबह आठ बजे से 11 बजे तक प्रचार का पहला चरण होगा. इसके बाद दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक दूसरा चरण पूरा होगा. इसी के साथ इस सीट पर चुनाव प्रचार भी थम जाएगा. बंगाल बीजेपी चीफ सुकांत मजूमदार और दिलीप घोष मतदाताओं को सुबह संबोधित करेंगे. इसके बाद वे शाम को दिल्ली पहुंचेंगे और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. इनके अलावा नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकरा, राहुल सिन्हा, सांसद अर्जुन सिंह और बीजेपी राज्य महिला मोर्चा की अध्यक्ष अग्निमित्रा पॉल उन नेताओं में शामिल हैं जो आज भवानीपुर में पूरा दमखम लगाने वाले हैं.

ममता बनर्जी के समर्थन में टीएमसी ने भी भरा दम

चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में टीएमसी ने भी अपने कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ नेताओं को प्रचार में झोंक दिया है. ममता बनर्जी के भतीजे व पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी का कहना है कि हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से बड़ी बढ़त के साथ जीत हासिल करेंगी. अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि ममता बनर्जी एक लाख से अधिक वोट से जीत हासिल करेगी. टीएमसी की तरफ से खुद ममता बनर्जी भी आज यहां रैली करने वाली हैं. ममता बनर्जी के अलावा कई अन्य वरिष्ठ नेता भी उनके समर्थन में लोगों से वोट मांगने पहुंचेंगे.

भवानीपुर में गैर-बांग्लाभाषी वोटरों की संख्या है 34 फीसदी

टीएमसी और बीजेपी नेताओं के मुताबिक, भवानीपुर में 20 फीसदी से ज्यादा आबादी मुस्लिमों की है. वहीं, सिख और गैर-बांग्ला भाषी हिंदुओं की तादाद 34 फीसदी के आसपास है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 6 हजार 389 मतदाता हैं. बता दें कि कांग्रेस भवानीपुर से अपना प्रत्याशी नहीं खड़ा कर रही है. वहीं, सीपीआईएम ने श्रीजीब बिस्वास को यहां से मैदान में उतारा है. शोभनदेब चटोपाध्याय ने इस साल हुए बंगाल चुनाव में इस सीट से जीत दर्ज की थी लेकिन बाद में उन्होंने ममता बनर्जी के लिए यह सीट खाली कर दी थीं. ममता बनर्जी को नंदीग्राम में बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने हराया था. इसलिए ममता बनर्जी अब भवानीपुर से उपचुनाव लड़ रही हैं.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com