September 22, 2024

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: पार्थ और माणिक ने साठगांठ से की थी धांधली, ED का खुलासा

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के 80 दिनों बाद प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और तृणमूल विधायक माणिक भट्टाचार्य को शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार की सुबह माणिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया गया है. हाल में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दायर चार्जशाटी में यह खुलासा किया गया था कि पार्थ चटर्जी और माणिक भट्टाचार्य के बीच साठगांठ थी और वे मिलकर शिक्षक भर्ती में धांधली के आरोपी हैं. पार्थ चटर्जी के फोन से माणिक भट्टाचार्य के बारे में एजेंसी कई जानकारियां मिली थीं.

पार्थ के मोबाइल में माणिक भट्टाचार्य का नंबर था सेव

ईडी पार्थ चटर्जी के घर की तलाशी के दौरान माणिक भट्टाचार्य के घर की भी तलाशी ली थी. इसके बाद लुक आउट नोटिस जारी किया गया था. उसके बाद पार्थ-माणिक के मोबाइल मेसेज के कुछ मुद्दे सामने आए थे. आरोप पत्र में उल्लेख है कि पार्थ चटर्जी के मोबाइल में माणिक का नाम ‘माणिक भट्टाचार्य लॉ’ के रूप में सेव किया गया है, जिसे गिरफ्तारी के समय जब्त किया गया था. यह ‘माणिक भट्टाचार्य लॉ’ कौन है? जांचकर्ताओं द्वारा पूछताछ किए जाने पर पार्थ चटर्जी ने बताया कि वह प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और विधायक हैं. बता दें कि माणिक भट्टाचार्य कभी कॉलेज में पढ़ाते थे. वे कानून के शिक्षक थे.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com