November 11, 2024

खबरदार: उत्तराखंड में 14 नए करोना पॉजिटिव मरीज, 111 पहुंचा संक्रमितों का “आकडा”

Uttarakhand Lockdown BRKING 3

देहरादून। उत्तराखंड में संक्रमित मरीजों का आकड़ा सौ के पार हो गया है। मंगलवार को अब तक 14 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। आज एक के बाद एक कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित मरीज मिलने से शासन-प्रशासन में भी हडकंप मच गया है। उधर सरकार की भी चिंता तेज हो गयी है कि अचानक कोरोना मरीजों की बढती संख्या पर कैसे काबू पाया जाय।

जानकारी के अनुसार पौड़ी, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा व चमोली के बाद अब बागेश्वर में कोरोना के मामले सामने आए हैं। यहां से पहली बार में ही दो मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में कुल मरीजों की संख्या अब 111 हो गई है। आज मिले मरीजों में सात नैनीताल में, दो पौड़ी में, दो बागेश्वर और तीन ऊधमसिंह नगर में सामने आए हैं। वहीं अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने अबतक हुये कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पुष्टि की है।