हाथी पर सवार भावना पाण्डे हरिद्वार से चुनाव मैदान में

IMG-20240321-WA0000

हरिद्वार। गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी ने हरिद्वार लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है। बहुजन समाज पार्टी ने हरिद्वार से भावना पांडे को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

हरिद्वार लोकसभा सीट उत्तराखंड की हाई प्रोफाइल सीट है। इस सीट पर अभी तक कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी का एलान नहीं किया है, लेकिन बसपा ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है।

भाजपा से यहां पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत चुनाव मैदान में है। वहीं, कांग्रेस ने अभी इस सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। यहां से पूर्व सीएम हरीश रावत और उनके बेटे का नाम चर्चा में है।

वहीं खानपुर से विधायक उमेश कुमार ने गुरूवार को बतौर निर्दलीय उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल किया।