September 22, 2024

भीरी बरम्वाड़ी-फेगू-टेमरिया-नागजगई को मिली मोटर मार्ग की सौगात, विधायक मनोज रावत ने किया शिलान्यास

रुद्रप्रयाग। पिछले कई वर्षो से रोड़ की मांग कर रहे फेगू-टेमरिया-नागजगई जैसे दर्जनों गांवों के लिए अच्छी खबर है कि अब उनकी रोड बनकर जल्द तैयार हो जायेगी। केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने 5.25 करोड़ की लागत से बनने वाली 6 किमी लंबी बरम्वाड़ी-फेगू-टेमरिया-नागजगई रोड कटिंग का शिलान्यास किया। राष्ट्रीय राजमार्ग रूद्रप्रयाग-गौरीकुंड नेशनल हाइवे के भीरी-गिवांली गांव से यह लिंक-रोड़ फेगू, टेमरिया, बरम्वाड़ी,नागजगई में जखोली-गुप्तकाशी स्टेट हाइवे पर मिलेगी‌। लिंक रोड़ के शुरू होने से इस क्षेत्र के लोगों की बरसों पुरानी मांग भी पूरी हो जाएगी।

इस मौके पर स्थानीय विधायक मनोज रावत ने कहा कि उनका उददेश्य स्थानीय लोगों को सुविधा मुहैया कराना है। उन्होंने कहा कि रोड को लेकर पिछले कई वर्षो से लोग संर्घष कर रहे थे। विधायक रावत ने बताया कि इस रोड के बनने से स्थानीय लोगो को काफी फायदा होगा। वहीं केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित व बरम्वाड़ी गांव के निवासी पुरुषोत्तम तिवाड़ी कहते हैं इस इलाके में मोटर रोड़ के लिए बीते विधानसभा व लोक सभा चुनावों के बहिष्कार के लिए आंदोलन की तैयारी में थे। विधायक मनोज रावत ने ग्रामीणों को सांत्वना देते हुए गांव तक मोटर रोड़ पहुंचाने का वादा किया था, जिस पर अब काम शुरू हो गया है। लिंक रोड़ के शिलान्यास होते ही इस इलाके के लोगों में उत्साह का माहौल है। मोटर रोड़ शिलान्यास सेरेमनी कार्यक्रम में बरम्वाड़ी के ग्राम प्रधान अनूप रावत सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com