भुवनेश्वर कुमार 23 नवंबर को अपनी गर्लफ्रेंड नूपुर नागर से रचाएंगे शादी
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 23 नवंबर को मेरठ में अपनी गर्लफ्रेंड नूपुर नागर से शादी करेंगे। भुवनेश्वर ने चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन से छुट्टी का अनुरोध किया था। जिसके बाद कोलकाता टेस्ट के हीरो को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है।
भुवी ने अक्टूबर के महीने में ही नुपूर से सगाई कर ली थी। नुपूर मेरठ में भुवी की पड़ोसी हैं. भुवी के पिता किरन पाल सिंह और नुपुर के पिता यशपाल सिंह नागर पुलिस सेवा से बतौर दरोगा सेवानिवृत्त हुए हैं।
इससे पहले भी कई बार भुवी और नूपुर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। भुवी और नुपुर काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं। भुवनेश्वर की होने वाली ‘बेटर हाफ’ पेशे से इंजीनियर हैं और नोएडा में काम करती हैं।