भूपेश बघेल का विवादित बयान, नक्सलियों से की RSS की तुलना

new-project-41-1634126913

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को एक विवादित बयान दिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के नक्सलियों की तुलना RSS से की है। भूपेश बघेल ने कहा कि जैसे आंद्र प्रदेश/तेलंगाना के नेता छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को कंट्रोल करते हैं, वैसे ही नागपुर से यहां RSS को कंट्रोल किया जाता है।

बघेल ने कहा, “जिस तरह यहां (छत्तीसगढ़) के नक्सलियों को आंध्र प्रदेश/तेलंगाना के उनके नेता नियंत्रित करते हैं, उसी तरह यहां के RSS के लोगों को नागपुर से निर्देशित किया जाता है।” बता दें कि RSS का मुख्यालय नागपुर में है, जिसका नाम डॉ हेडगेवार स्मृति भवन है।

गौरतलब है कि हाल में ही कवर्धा में हिंसा हुई थी, इसका जांच से जुड़े सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री बघेल ने यह टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि ‘RSS के लोग छत्तीसगढ़ में बंधुआ मजदूर के जैसे काम करते हैं। इनकी आज भी नहीं चलती है, सब नागपुर से संचालित होता है।’

उन्होंने कहा कि ‘ऐसे ही नक्सलियों के नेता आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में होता है और यहां के लोग सिर्फ गोली चलाने तथा खाने के लिए होते हैं। यही स्थिति आरएसएस के लोगों की है।’ बता दें कि कवर्धा हिंसा की जांच में पुलिस ने बीजेपी के कई नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की है।