बिग ब्रेकिंग: बाबा रामदेव का दावा, पेड़ा नहीं पचा पाए योग के हिमायती आचार्य बालकृष्ण
देहरादून: पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण के स्वाथ्य खराब होने की खबर के बाद कई तरह की अफवाहें सामने आ रही थी। इन सबके बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने स्वयं एक वीडियो जारी किया। जिसमें बाबा रामदेव ने आचार्य के स्वाथ्य की अटकलों पर विराम लगाया। बाबा ने वीडियो संदेश में कहा कि आचार्य बालकृष्ण को हार्ट अटैक नहीं पड़ा बल्कि उन्हें फ़ूड प्वाइजनिंग हुआ है। बाबा ने कहा कि जन्माष्टमी के अवसर पर कोई व्यक्ति उनके आफिस में आया था। जिसने आचार्य बालकृष्ण को पेड़ा खाने को दिया। जिससे आचार्य बालकृष्ण को फूड पॉयजनिंग हो गई।
बाबा रामदेव ने कहा कि उन्होंने स्वयं आचार्य से बात की। बाबा ने कहा कि अब आचार्य की तबीयत ठीक है। वह लगातार रिकवर कर रहे है।
वही वीडियो संदेश में ऐम्स ऋषिकेश के डायरेक्टर ने भी कहा कि आचार्य बालकृष्ण को फ़ूड पॉयजनिंग हो गई थी। उनकी सभी रिपोर्टे सामान्य है। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने उनकी जांच को लैब भेज है।