देहरादून में आयोजित होगा क्षत्रिय बिरादरी का बड़ा सम्मेलन

biradari

देहरादून। क्षत्रिय बिरादरी का एक सम्मेलन आगामी रविवार को जीएमएस रोड, कांवली में होने जा रहा है। इस सम्मेलन में देश भर से क्षत्रिय बिरादरी से जुड़े, लोग शिरकत करेंगे। क्षत्रिय बिरादरी से जुड़े एडवोेकेट मनोज राणा ने ये जानकारी दी।

प्रेस को जारी विज्ञप्ति में उन्होंने बताया कि रविवार 23 जुलाई को चोधरी राजेन्द्र सिंह मेमोरियल फार्म हाउस, जीएमएस रोड देहरादून में सुबह 9 बजे से सम्मेलन शुरू होगा। इस सम्मेलन में बिहार से पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह, उत्तराखण्ड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने अधिवक्ता डॉ० ए०पी० सिंह, कुंवरानी श्रीमती कृष्णा सोलंकी पानरवा स्टेट, .कुंवर भवानी सिंह टिहरी, महाराज कुंवर इंद्रेश्वर सिंह देवड़ा सिरोही-सिरोही स्टेट, सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार जी के वर्तमान वंशधर अरुणोदय सिंह शिरकत करेंगे।

उन्होंने क्षत्रिय बिरादरी से जुड़े लोगों से अधिक से अधिक तादाद में इस सम्मेलन में उपस्थित होने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि सवाल क्षत्रिय बिरादरी का इस लोकतंत्र में अस्तित्व का है। हमारा संख्या बल ही इस लोकतंत्र में हमारी ताकत का परिचायक होगा।