दिल्ली को दहलाने की बड़ी साज़िश नाकाम, करनाल के पास गाड़ी में मिले विस्फोटक-हथियार: सूत्र
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब से दिल्ली आ रही एक इनोवा कार में बड़ी तादाद में विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही कार में 4 संदिग्ध भी मौजूद हैं, जिसने पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि करनाल के पास पंजाब से दिल्ली आ रही एक इनोवा कार में रूटीक चेकिंग के दौरान भागने की कोशिश की, जिसके बाद करनाल पुलिस ने इसको पकड़ा और इसमें से 4 लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस को इस कार से हथियारों के अलावा एक संदिग्ध पैकेट भी मिली है, जिसको फोरेंसिक रिपोर्ट के पास भेज दिया गया है।
अब पुलिस इन लोगों से पूछताछ करके यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह दिल्ली में किसके पास जा रहे थे और यह किस संगठन से संपर्क रखते हैं, इसके साथ ही इन लोगों के पास यह गाड़ी और हथियार कहां से मिले हैं।
Haryana | Karnal Police detains four terror suspects, recovers a large cache of explosives
Details awaited. pic.twitter.com/4p06SH67tf
— ANI (@ANI) May 5, 2022