September 22, 2024

कैबिनेट मंत्री धन सिंह की वाइरल तस्वीर की सच्चाई का बड़ा खुलासा, इन्होंने की शरारतपूर्ण हरकत

देहरादून। हाल ही में सोशल मीडिया में वायरल तिरंगे को उल्टा पकड़े कैबिनेट मंत्री डा० धन सिंह रावत की तस्वीर प्रकरण का खुलासा हो गया है। बताया जा रहा है डा० धन सिंह की लोकप्रियता से घबराये राजनीतिक प्रतिद्वंदियों ने एक साजिश के तहत ये तस्वीर वायरल की गई।

गौरतलब है कि जड़ी-बूटी दिवस पर पतंजलि योगपीठ में आयोजित एक कार्यक्रम में तस्वीर डा० धन सिंह झण्डे को उल्टा पकड़े हुए दिखाया गया। अगले दिन एक अखबार में ये तस्वीर प्रकाशित भी की गई। जिसको आधार बनाकर ये तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल कराई गई है। गौर करने वाली बात ये है कि इस अखबार के सिवा मीडिया में उस कार्यक्रम की सही तस्वीर दिखाई गई जिसमें डा० धन सिंह अपने कैबिनेट के साथियों और अतिथियों के साथ तिरंगे को सही तरीके से पकड़े हुए हैं। साफ है कि शरारतपूर्ण तरीके से उनकी उल्टा तिरंगा तस्वीर दिखाई गई है।

इस प्रकरण पर डा० धन सिंह रावत ने कहा कि राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति मेरी आस्था उतनी ही प्रबल है जितनी कि मेरे लिये प्राणवायु। इस फोटो को लेकर विपक्ष महज अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहा है। क्योंकि विपक्ष के पास जन मुद्दों को लेकर कोई काम ही नहीं है।

ये पहली मर्तबा नहीं हुआ है जब कैबिनेट मंत्री के साथ ऐसा किया गया है। दरअसल डा० धन सिंह रावत ने बतौर कैबिनेट मंत्री प्रदेश में सहकारिता को एक आंदोलन बना दिया है। जिसका फायदा विकास की पांत में आखिरी छोर पर खड़े व्यक्ति को भी मिल रहा है। उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में सूदूर पर्वतीय क्षेत्रों में उच्च शिक्षा में एक बड़ी अलख जगाई। जिससे पर्वतीय क्षेत्र के युवा अपने गांव में ही रहकर उच्च शिक्षा हासिल करने लगे है।

प्रदेश की जनता अब स्वास्थ्य और विद्यालयी शिक्षा में भी धन सिंह रावत की तरफ एक बड़ी उम्मीद से देखने लगे हैं। जनभावनाओं के मुताबिक डा० धन सिंह इन विभागों की व्यवस्था को दुरस्त करने जुट भी गए हैं।

वहीं उनकी बढ़ती लोकप्रियता से उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदी घबराने लगे हैं। उनकी लोकप्रियता अब उनके प्रतिद्वंदियों की आंखों में खटकने लगा है। और उनकी छवि को धूमिल करने के लिए किसी भी तरह के हथकंडे अपनाने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं।

सोशल मीडिया में वायरल हुई उनकी ये तस्वीरें एक बानगी भर हैं। आगे भी उनके छवि को खराब करने के प्रयास उनके प्रतिद्वंदी करे तो अचरज नहीं होना चाहिए। क्योंकि ये दुनियादारी का तकाजा है कि गरीब मां के बेटे को जनसेवा करते देख रसूखदारों के पेट में हमेशा ही मरोड़ पड़ते हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com