September 22, 2024

बडी चूक: पंजाब से ट्रक लेकर उत्तराखंड पहुंचा कोरोना पॉजिटिव, उत्तराखंड बॉर्डर पर पुलिस का पहरा

देहरादून। उत्तराखंड में दो दिनों से कोरोना संक्रमण का कोई मामला नहीं मिला, लेकिन पंजाब के फतेहगढ़ से संक्रमित ट्रक चालक ऊधमसिंह नगर जनपद के बाजपुर पहुंच गया है। जिससे पुलिस प्रशासन के साथ साथ स्थानीय लोगों में भी हडकंप मच गया है। हालांकि पुलिस ने कोरोना पॉजिटिव को पकड़कर अस्पताल में भर्ती करा दिया है। लेकिन जिस प्रकार से पंजाब से ट्रक लेकर उत्तराखंड पहुंचा में कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित सख्स ने दस्तक दी है। उससे अब पुलिस प्रशासन से लेकर सरकार पर भी सवाल खडे हो गये है। इस घटना के बाद से यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि अन्य राज्यों से जो वाहन प्रदेश की वाॅर्डर में एंट्री कर रहे है वह सुरक्षित नहीं है। इस लिए सरकार को अब आवश्यक सामग्री लाने वाले माल वाहनों की भी स्क्रेंनिग करनी होगी।

उधर अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि सोमवार को पंजाब से सरिया का ट्रक लेकर बाजपुर पहुंचा चालक कोरोना संक्रमित पाया गया है। सात मई को पंजाब के फतेहगढ़ में 47 वर्षीय चालक का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फतेहगढ़ के डीसी की सूचना पर पुलिस ने सीमा पर ट्रक चालक को पकड़ लिया। उसे सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जबकि उसके साथ आए परिचालक को बाजपुर में क्वारंटीन किया गया है। ट्रक चालक के संपर्क में आने वाले लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com